नई दिल्ली :सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी की एक और तस्वीर तेजी से वारयल हो रही है.इस तस्वीर में मनोज तिवारी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर का कॉलर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस दौरान मनोज तिवारी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट भी की.राजधानी दिल्ली के सिग्चर ब्रिट के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मनोज तिवारी के बीच हुई हाथापाई का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं.अतुल कुमार ठाकुर, इंडियन पुलिस सर्विस के 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अतुल कुमार ठाकुर ने इसी साल अप्रैल में नार्थ ईस्ट दिल्ली के नए डीसीपी पद का कार्यभार संभाला है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी पद का कार्यभार संभालने से पहले वह वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी पद पर थे. इससे पहले वेस्ट दिल्ली में एडिशनल डीसीपी के पद पर रहकर उन्होंने काफी सराहनीय कार्य किए हैं.