अगस्त 2019 में दोनों के बीच फेसबुक से दोस्ती हुई थी.
यह वाकया बिहार के कैमूर जिले का है.फेसबुक पर दोस्ती हुई तो बातों का सिलसिला शुरू हुआ और उसके बाद फिजिकल रिलेशनशिप का. लड़की ने शादी का दबाव डाला तो इनकार कर दिया. लड़की ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने लड़के को पकड़ा और थाने के मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी.फेसबुक से प्यार हुआ तो उसके बाद दोनों प्रेमी एक दूसरे से बात कर मिलने लगे. अशोक ने शादी का झांसा देकर कई दिनों से शारीरिक संबंध बना रखे थे. जब शादी करने का दबाव दिया तो अशोक शादी से मुकर गया. तीन महीने से बात करना भी बंद कर दिया.अशोक के खिलाफ महिला थाना भभुआ में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी अशोक को पकड़ कर थाने में स्थित महा कोटेश्वर मंदिर में ही परिजनों की उपस्थिति में शादी करा दी.