सलमान खुर्शीद ने कहा कि केंद्र सरकार सबरीमाला मंदिर के फैसले को पलटने को तैयार है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश नहीं रोका जाना चाहिए. महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने देना चाहिए. मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के पेशकश पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हम सबको छोड़कर नहीं जाएं, वो कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहें. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया. पीएम मोदी की सुनामी में सब कुछ बह गया. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मोदी सुनामी को स्वीकर करते हुए कहा कि आज तो हम यही जानते हैं चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया, लेकिन एक अच्छी बात है कि सुनामी आई उसने सबकुछ बहा दिया लेकिन कम से कम हम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं. संसद में मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक बिल लाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट पहले ही समाप्त कर चुका है. दुनिया में तीन तलाक कहीं नहीं है. हिंदुस्तान में भी तीन तलाक कहीं नहीं है. देश में तीन तलाक को गलत समझा गया है, जो देश में है ही नहीं, उस पर तीन साल की सजा दी जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव हारने के बाद शनिवार को अपने गृह क्षेत्र फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया. साथ ही अपने पुराने रिश्तों को और मज़बूत करने की बात कही.