अलीगढ़:ताला नगरी में चाहर क्रिकेट एकेडमी के पास मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर का जल्द निर्माण होने का भरोसा दिया। साथ ही सपा-बसपा गठबंधन को ढकोसला बताते हुए मोदी की सरकार फिर से लाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि यूपी में बुआ-भतीजे यदि राहुल को साथ भी ले लें तो उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है। 2014 में दिल्ली का रास्ता लखनऊ होकर गया था। 2019 में भी यही होगा। बंगाल में ममता रोकने की कोशिश कर रही हैं। योगी को अनुमति नहीं दी। शिवराज को भी सभा नहीं करने दी। देश की जनता इसका जवाब देगी। इस बार बंगाल में 23 सीटों पर कमल खिलना तय है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि यह बुआ भतीजे इक्कठे हुए तो सीटें कम हो जाएंगे। 2014 के चुनाव में भी यही कहा गया था, लेकिन 73 सीटें आईं। माहौल भाजपा का पहले जैसा ही है। इस बार 73 को 74 कर बुआ- भतीजे की दुकान पर ताला लगाना दो।