सहारनपुर। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग कर मनमुटाव के चलते एक.दूसरे से अलग रह रहे पांच दंपत्तियों को आपस में मिलवाया गया। पांचों दंपत्ति आए तो थे अलग.अलगए लेकिन लौटे साथ.साथ।
परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के कुल 55 पक्षों को नोटिस भेजकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। जिनमें से 30 लोग ही उपस्थित हुए। इनमें काउंसलरों ने समझा बुझाकर गिले शिकवे दूर कराकर पांच दंपत्तियों को एक बार फिर साथ.साथ रहने के लिए रजामंद कर दिया। सुलह समझौता होने के बाद उक्त दंपत्तियों के परिजनों ने भी संतोष महसूस किया। काउंसिलिंग में महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी एम डी तोमर. सुरभि सिंह. के एल छाबडा. शाहिद अहमद. अनुपम महाजन सदस्यों का सहयोग रहा। जिनमे समझौता कराया गया। उनमे रोबिन व आकाश नोएडा. तीरथ व गीता जनकपुरी.इसरार व सोनिया ग्राम टांडा मान सिंहए प्रवीण व संतोष ग्राम कुराली नकुड़ तथा विकास व सोनम निवासी शकरपुर गंगोह शामिल रहे.