मामला चेन्नई से सामने आया है जहां एक 22 साल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से किस की डिमांड की। प्रेमिका भी आसानी से कहां मानने वाली थी उसने शर्त रख दी कि अगर किस चाहिए तो रोयापेट्टाह से मरीना तक बुर्का पहनकर जाना होगा ऐसा करने पर ही उसे किस मिलेगा।प्रेमी शक्तिवेल ने भी जोश में आकर हामी भर दी और बुर्का पहना और चल पड़ा प्रेमिका का किस लेने के लिए लेकिन वह वहां पहुंच ही नहीं पाया क्योंकि रास्ते में पड़ने वाले आइस हाउस के पास पहुंचते ही उसपर रिजवान नाम के एक लड़के की नजर पड़ी जिसे लड़के की चाल पर शक हुआ,उसने लड़के का पीछा किया और देखा कि ‘बुर्केवाली’ ने मर्दों वाली चप्पल पहनी है।बताया जा रहा है कि शक होने पर रिजवान ने इलाके के लोगों को सतर्क किया और उन्हें लगा कि वो चोर है और घरों में सेंध लगाने के लिए जा रहा है तब उनलोगों ने शक्तिवेल को घेर लिया और पूछताछ की तो वह घबरा गया और खुद को निर्दोष बताने लगा लेकिन यह नहीं बता सका कि उसने ऐसा क्यों किया इसपर लोगों ने उसकी जमकर कुटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।शक्तिवेल ने उन्हें बताया कि उसने वेलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका से चुंबन (Kiss) मांगा था तो उसकी प्रेमिका ने उसके सामने बुर्का पहनने की शर्त रख दी थी इसलिए उसने ऐसा किया ताकि प्रेमिका का किस ले सके प्रेमिका ने उसे काम पूरा करने पर समुद्र तट पर चुंबन देने का वादा किया था बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद शक्तिवेल को जाने दिया।