पहले यह रैली पहली दिसंबर को होने वाली थी लेकिन अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर इसे टाल दिया गया था। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल होंगे। इनके अलावा राहुल और प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि संसद का शीत कालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सियासी सरगर्मी अपने चरम पर होगी। वहीं इस रैली के कारण इसकी तपिश और बढ़ना तय मानी जा रही है।