मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी करने वाले ऐसे ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिस पर करीब 200 लोगों के साथ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है.एडीजी उपेंद्र जैन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि करीब 200 प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी रमाकांत भेष बदलकर और फर्जी नाम (रामकुमार व्यास) के साथ इंदौर में रह रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर साइबर क्राइम और कोहेफिजा थाने की टीम ने मंगलवार रात को ही ठग को गिरफ्तार कर लिया.
एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि 58 साल के आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय ने डिस्ट्रीक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और उसके माध्यम से साल 2005 में पंचवटी फेस-2 और फेस-3 कॉलोनी में प्लॉट बेचने के नाम पर करीब 200 लोगों से फर्जी तरीके से करीब 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई जिसमें उसने लोगों से रुपये तो लिए लेकिन प्लॉट नहीं दिया.आरोपी रमाकांत पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.