हैदराबाद :ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद मामले में कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़े करने की कोशिश की है। ओवैसी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने कपिल सिब्बल को बाबरी मस्जिद केस लड़ने से मना किया।पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ा हुआ है। राजनीतिक दल अपने वोट बैंक और सुविधा के हिसाब से विपक्ष पर हमलावर हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश में हैं। आरोप-प्रत्यारोप के बीच जुबानी जंग भी तेज हो चली है। विधानसभा चुनावों में राम मंदिर का मुद्दा भी गर्म है। इन सबके बीच तेलंगाना में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद का मुकदमा चल रहा है। कपिल सिब्बल वकील हैं। कांग्रेस के सांसद हैं। हिंदुस्तान के सबसे मशहूर वकीलों में से एक हैं। राहुल गांधी बताएं कि क्या उनकी पार्टी ने कपिल सिब्बल को बुलाकर बाबरी मस्जिद का केस लड़ने से मना नहीं किया। कपिल सिब्बल को बाबरी मस्जिद के मुकदमे में केस लड़ने से कांग्रेस ने मना किया।’ एआईएमआईएम नेता ने कहा कि वकील किसी का भी केस लड़ सकता है।