अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की नई सीरीज ब्रीद 2 इंटू द शैडोज़ का ट्रेलर देखा है. उस ट्रेलर को देख अमिताभ खासा खुश हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. ट्विटर पर ब्रीद में अभिषेक के किरदार को शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं- सुपर्ब. अब कहने को सिर्फ ये एक शब्द है,लेकिन इस एक शब्द में अमिताभ बच्चन की उत्सुकता को साफ समझा जा सकता है.एक्टर अभिषेक बच्चन सीरीज ब्रीद के जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस सीरीज के जरिए अभिषेक बच्चन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे. इससे पहले अभिषेक के पिता और एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी गुलाबो सिताबो के जरिए ओटीटी पर अपना डेब्यू कर लिया है. अब जब अभिषेक बच्चन की नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी उस पर रिएक्ट किया है.